Breaking News

पावा में हिंदी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में झलकी प्रतिस्पर्धा

पाली/सुमेरपुर. पावा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया । प्रधानाचार्य हरीशचंद्र जोशी ने बताया कि हिंदी दिवस पर विद्यालय में श्रुति लेखन , पोस्टर एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । जिसमें इच्छूक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस दौरान प्रतियोगिता को प्रतिभागियों में गजब की प्रतिस्पर्धा दिखाई दी ।

शिक्षक दिनेश शर्मा ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में उन्नति गोस्वामी ने प्रथम एवं पायल चारण द्वितीय स्थान हासिल किया । वहीं श्रुतिलेख में प्रथम ममता कुमारी व द्वितीय जोगाराम देवासी रहे । जिनको प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक ईश्वरदास मीना , सुमेर सिंह राठौड़ , भीकसिंह जोधा , प्रतापसिंह , हेमंत शर्मा , पंकजसिंह , सूरज सांखला , श्रवणराम , पूजा कुमारी व सविता सिंह सहित स्टांप ने सहयोग किया ।

फूल चंद सोलंकी सुमेरपुर संवाददाता

Phoolchand Solanki is an experienced journalist in the field of journalism, Solanki is providing invaluable services as a correspondent of Sumerpur city of Pali district of Rajasthan in Lunia Times News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button