Education & Career

पीएमश्री बालिका विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

सादड़ी। स्थानीय पीएमश्री श्री धनराज बदामिया राबाउमावि बालिका विद्यालय सादड़ी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम में विद्यालय की महिला कार्मिकों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत पन्ना धाय की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने महिलाओं को समाज एवं राष्ट्र की धुरी बताते हुए कहा कि शिक्षित, संस्कारित एवं स्वावलंबी महिलाएं समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाती हैं।

बालिका विद्यालय के कन्हैयालाल महावीर प्रसाद, कविता कंवर, एवं मनीषा सोलंकी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व सरस्वती पालीवाल एवं बीएड प्रशिक्षु फरीन के निर्देशन में भाषण, निबंध एवं चार्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें निर्णायक की भूमिका वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित एवं रमेश कुमार वछेटा ने निभाई। विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

महिला दिवस के अवसर पर कविता कंवर एवं सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, मधु गोस्वामी, मनीषा ओझा, गजेंद्र सिंह सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button