पीएमश्री बालिका विद्यालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू मुक्ति की शपथ सहित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- सादड़ी
स्थानीय पीएमश्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व सीनियर नर्सिंग आफिसर सलीम मोहम्मद मुल्तानी के सानिध्य में विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने तंबाकू मुक्ति की शपथ ली तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बालिकाओं को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों से अवगत कराया तथा इसका उपयोग न करने की अपील की। सीनियर नर्सिंग आफिसर सलीम मोहम्मद मुल्तानी ने तंबाकू सेवन को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया तथा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रकाश कुमार शिशोदिया ने सभी स्टाफ व विद्यार्थियों को तंबाकू मुक्ति की शपथ दिलाई।इस अवसर पर मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर सरस्वती पालीवाल वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा मनीषा सोलंकी सुशीला सोनी व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की पहल पर शिक्षा विभाग व चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शपथ दिलाई जानी थी।