पीएमश्री बालिका विद्यालय में पांच दिवसीय एस यू पी डब्लू शिविर शुरू
सादड़ी 19अक्टूबर।
स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व एडवोकेट विनोद मेघवाल के सानिध्य में पांच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर शुरू हुआ। शिविर के पहले दिन शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम,विधिक जागरूकता की जानकारी दी गई।
उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व एडवोकेट विनोद मेघवाल के करकमलों से सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए शिविर में सर्वप्रथम विजय सिंह माली ने एस यू पी डब्लू का महत्व बताया।कविता कंवर व मनीषा ओझा के निर्देशन में बालिकाओं ने श्रमदान किया तथा विद्यालय परिसर की स्वच्छता की तत्पश्चात एकल गीत एकल नृत्य समूह गीत समूह नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। वार्ता सत्र में शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी एडवोकेट विनोद मेघवाल ने दी।
इस अवसर पर मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा मनीषा सोलंकी व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
उल्लेखनीय है कि आज से प्रारंभ हुए इस शिविर में पांच दिन तक अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।