पीएम श्री बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने किया व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का अवलोकन

- देसूरी
पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी की बालिकाओं ने व्यावसायिक शिक्षा एक्स्पोज़र विजिट अंतर्गत आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देसूरी में लगी व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के नेतृत्व में व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी कविता कंवर के निर्देशन में कक्षा 6,7,8की बालिकाओं ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देसूरी पहुंच कर प्रभारी देवेंद्र सिंह से संस्थान की जानकारी प्राप्त की तथा संस्थान में प्रवेश की प्रक्रिया को समझा।
तत्पश्चात संस्थान परिसर में लगी इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक,वायर मेन व मैकेनिक मोटर व्हीकल प्रदर्शनी का बालिकाओं ने शिक्षिका सरस्वती पालीवाल, सुशीला सोनी, मनीषा सोलंकी व वीरमराम चौधरी के साथ अवलोकन किया तथा कनिष्ठ अनुदेशक राजेन्द्र माली, कैलाश चौहान व ओमप्रकाश से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। बालिकाओं ने प्रदर्शनी को सराहा व अपने लिए उपयोगी बताया। कविता कंवर ने संस्थान का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि कक्षा 6,7,8के विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत एक्स्पोज़र विजिट की जाती है।