पीएम श्री बालिका विद्यालय सादड़ी में सेल्फ एस्टीम, बॉडी कॉन्फिडेंस गतिविधि और शिक्षण सामग्री का वितरण
बालिकाओं ने सीखा आत्मविश्वास और जेंडर इक्विटी का महत्व, विद्यार्थियों को वितरित हुई शिक्षण सामग्री

सादड़ी। स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में मंगलवार को दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में ‘सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस’ गतिविधि आयोजित की गई, वहीं प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई।
सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस गतिविधि में बालिकाओं ने सीखा आत्मविश्वास का महत्व
राज्य संदर्भ व्यक्ति कन्हैयालाल के मार्गदर्शन में आयोजित सेल्फ एस्टीम एंड बॉडी कॉन्फिडेंस गतिविधि में छात्राओं ने रोचक रोल प्ले प्रस्तुत किए। ‘खजाने का नक्शा’, ‘बदलीपुर के चीते’, ‘फिल्म स्टार का अपहरण’, ‘गायब हाथी’, ‘बोलती चट्टान’ और ‘खतरे में बदलीपुर’ जैसी कामिक्स आधारित प्रस्तुतियों के माध्यम से बालिकाओं ने जेंडर इक्विटी और आत्मविश्वास का संदेश दिया।
कार्यक्रम प्रभारी मनीषा सोलंकी ने बताया कि नताशा, दिव्या, मानसी, कीर्ति, भूमिका और साक्षी ने विभिन्न किरदारों जैसे अदरक, तारा, खूबीलाल, हाथी और विवेक की भूमिका निभाते हुए शानदार संवाद अदायगी से सभी को गुदगुदाया और सामाजिक संदेश दिया।
कन्हैयालाल ने बालिकाओं को आत्मविश्लेषण कर आत्मविश्वास बढ़ाने की सीख दी। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने कहा कि ऐसी गतिविधियां विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं। उन्होंने छात्राओं से स्कूल पुस्तकालय में उपलब्ध प्रेरणादायक कामिक्स पढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाली बालिकाओं और प्रभारी शिक्षिका मनीषा सोलंकी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कविता कंवर, सरस्वती पालीवाल और सुशीला सोनी ने भी अपने विचार साझा किए। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को वितरित की गई शिक्षण सामग्री
इसी अवसर पर पीएम श्री योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। प्राथमिक प्रभारी सुशीला सोनी ने बताया कि विद्यार्थियों को अभ्यास पुस्तिका, रबर, पेंसिल, शार्पनर, गोंद, कलर और ज्योमेट्री बॉक्स वितरित किए गए। सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई इस सामग्री से विद्यार्थियों को पढ़ाई में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी। अब बच्चों का कर्तव्य है कि वे पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करें।
इस अवसर पर स्नेह लता गोस्वामी, मधु गोस्वामी, महावीर प्रसाद, वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, रमेश कुमार वछेटा, गजेंद्र सिंह सहित समस्त स्टाफ एवं बीएड प्रशिक्षु फरीन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। उल्लेखनीय है कि पीएम श्री विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर इस प्रकार की रचनात्मक और विकासपरक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।