पीएम श्री बालिका विद्यालय में यूथ एवं ईको क्लब के तत्वावधान में जल दिवस पर हुई संगोष्ठी

सादड़ी। स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में जल दिवस पर यूथ एंड ईको क्लब के तत्वावधान में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं ने जल बचाने का संकल्प लिया।
यूथ एंड ईको क्लब प्रभारी सरस्वती पालीवाल ने बताया कि कविता कंवर सुशीला सोनी वीरम राम चौधरी ने जल को जीवन बताया तथा कहा कि जल है तो कल है। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने जल के महत्व पर प्रकाश डाला व कहा कि जल की बूंद बूंद अमूल्य है,जल की बचत करना हमारा स्वभाव हमारा संस्कार बनना चाहिए। प्रकाश कुमार शिशोदिया ने सभी को जल की बचत करने का संकल्प दिलाया।
पालीवाल ने बताया कि संगोष्ठी से पूर्व भाषण निबंध चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्नेह लता गोस्वामी मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद मनीषा सोलंकी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रहीं। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 22मार्च को जल दिवस मनाया जाता है।