पीएम श्री बालिका विद्यालय में मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित
- सादड़ी
पीएमश्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में ब्लाक स्तरीय टेबलेट वितरण समारोह में 61मेधावी विद्यार्थियों को मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल बलाई, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंगलाराम नायक, प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व स्थानीय पार्षद खुशबू लोहार के करकमलों से टेबलेट वितरित किए गए।
उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि सरस्वती पूजन से शुरू हुए इस समारोह में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने अतिथियों, विद्यार्थियों व अभिभावकों का स्वागत किया। मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल बलाई ने कहा कि प्रतिभाओं पर प्रत्येक राष्ट्र को गर्व होता है।प्रतिभाओं का संरक्षण संवर्धन हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से अध्ययन में टेबलेट का उपयोग किया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंगलाराम नायक ने विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में सशक्त भूमिका निभाने कि आह्वान किया। तत्पश्चात मोहनलाल बलाई, मंगलाराम नायक,विजय सिंह माली, खुशबू लोहार ने पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा आकांक्षा, अंजलि, योगिता, तनीषा सहित उपस्थित 61 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए।
इस अवसर देसूरी प्रधानाचार्य जगदीश,बडौद प्रधानाचार्य सोहनलाल,आना प्रधानाचार्य तुलसा राम, घाणेराव बालिका प्रधानाचार्य तरुण प्रसाद, गुड़ा जाटान उप प्राचार्य प्रकाश परमार समेत कई संस्थ प्रधान, अभिभावक भी उपस्थित रहे। टेबलेट पाकर मेधावी विद्यार्थियों के चेहरों पर प्रसन्नता की मुस्कान दिखाई दी। टेबलेट पंजीकरण व वितरण की व्यवस्था सीबीईओ कार्यालय के हिम्मत, मुख्तियार,निशांत तथा अमित ने संभाली।इस कार्य में स्थानीय विद्यालय के कन्हैयालाल, कविता कंवर, सुशीला सोनी , रमेश कुमार वछेटा ने भी सहयोग किया। अभिभावकों व विद्यार्थियों ने टेबलेट मिलने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ व अभिभावक उपस्थित रहे।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार देसूरी ब्लाक के सत्र 2021-22 तथा 2022-23 के कक्षा 8,10,12 के चयनित 79 मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया जाना था।