पीएम श्री बालिका विद्यालय की तीन बालिकाओं का राज्य स्तर पर हुआ चयन
- सादड़ी
स्थानीय पीएमश्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी की तीन बालिकाओं का 14 वर्षीय नेटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
विद्यालय स्टाफ, नगरपालिका अध्यक्ष खुमी देवी बावरी, हीरालाल जाट सहित जनप्रतिनिधियों, एसडीएमसी सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बताया कि 31अगस्त से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाडपुरा ग्राम पंचायत गुड़ा बींजा में हुई 14वर्षीय जिला स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय की वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका सरस्वती पालीवाल के निर्देशन में स्थानीय विद्यालय की टीम ने भाग लिया तथा उपविजेता रही। विद्यालय की कक्षा 7की बालिका नताशा मोहनलाल सुथार, भावना बाबू लाल जाट तथा गुड़िया कुमारी ओगड राम के उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं ने राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में पाली जिले की टीम के सदस्यों के रुप में चयन किया।
विभागीय निर्देशानुसार जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद राज्य स्तरीय नेटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी।इन बालिकाओं का विद्यालय पहुंचने पर प्रार्थना सभा में इनका स्वागत किया गया तथा बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर प्रकाश कुमार शिशोदिया वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित मनीषा सोलंकी रमेश कुमार वछेटा सुशीला सोनी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उल्लेखनीय है कि प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के निर्देशन में पीएमश्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी उत्कृष्टता के केंद्र के रुप में उभरा है।