Government Schoolराजस्थान

पीएम श्री बालिका विद्यालय में दिलाई बाल विवाह मुक्त भारत के निर्माण की शपथ

  • सादड़ी 27नवंबर।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी के प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में स्टाफ व बालिकाओं ने बाल विवाह मुक्त भारत के निर्माण की शपथ ली।

उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने बाल विवाह को सामाजिक बुराई बताते हुए इसके दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बालिकाओं से अपने परिवारजनों को बाल विवाह न करने के लिए जागरूक करने के लिए आह्वान किया। वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश कुमार शिशोदिया ने बाल विवाह मुक्त भारत के निर्माण करने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा सरस्वती पालीवाल वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित मनीषा सोलंकी सुशीला सोनी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रहीं।

Advertising for Advertise Space

उल्लेखनीय है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत आज सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में शपथ दिलाई जानी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button