Government SchoolEDUCATION

पीएम श्री बालिका विद्यालय में रणवीर सिंह पारेख स्मृति विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

  • सादड़ी3दिसंबर।

स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के तत्वावधान में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व पेंशनर समाज अध्यक्ष जीवराज लोहार के सानिध्य में रणवीर सिंह पारेख स्मृति विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


उपप्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि विज्ञान शिक्षिका कविता कंवर के निर्देशन में बालिकाओं ने विज्ञान संबंधित चार्ट्स व माडल्स बनाकर प्रदर्शित करते हुए अतिथियों के सामने प्रस्तुतीकरण दिया। अतिथियों ने बालिकाओं के द्वारा तैयार चार्ट्स माडल्स को सराहा।

इस अवसर पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सुशीला सोनी व मनीषा सोलंकी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विज्ञान प्रदर्शनी व प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पारेख परिवार के सौजन्य से प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व जीवराज लोहार के करकमलों से पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

रणवीर सिंह पारेख की तस्वीर पर माल्यार्पण से शुरू हुए इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अध्यापक प्रकाश कुमार शिशोदिया ने रणवीर सिंह पारेख के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। जीवराज लोहार ने उनसे जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए। माली ने रणवीर सिंह पारेख के शिक्षा जगत में योगदान को अतुलनीय बताया तथा उनसे प्रेरणा लेने के लिए आह्वान किया।

Advertising for Advertise Space

इस अवसर पर विज्ञान शिक्षिका कविता कंवर का शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर बाहुमान किया गया।इस अवसर पर महावीर प्रसाद वीरमराम चौधरी रमेश कुमार वछेटा गजेंद्र सिंह निरमा समेत समस्त स्टाफ व बीएड प्रशिक्षु फरीन उपस्थित रहीं।
उल्लेखनीय है कि रणवीर सिंह पारेख ने पचास साठ के दशक में सादड़ी नगर में विज्ञान शिक्षक के रुप में सेवाएं दी। बालकेंद्रित शिक्षण सामग्री व शिक्षण विधियों का उपयोग कर विज्ञान शिक्षण को आनंददायी बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button