पी पी एन मेमोरियल स्कूल में ड्राइंग,सुलेख एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

दिनांक 22/02/25 दिन रविवार को पी पी एन मेमोरियल स्कूल परेड में ड्राइंग,सुलेख एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 10 विद्यालयों के बच्चे प्रतिभागी रहे अपनी कला का अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए पी जी,नर्सरी,प्रेप के नन्हे बच्चों ने रैंबो,फिश,पीकॉक बनकर प्रस्तुति दी जिसमें क्रमशः गिरीशा कनौजिया , रिजा नदीम,मोहम्मद उमर ने अति उत्साहित होकर काव्य पाठ किया
सुलेख प्रतियोगिता में पी पी एन प्राइमरी, एन यू गर्ल्स इंटर कॉलेज, दी ब्रिटिश एजुकेशनल सोसाइटी,जी एन के, फैज़ ए आम के बच्चों ने बाजी मारी संजना, पृथ्वी शर्मा,जुबेरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
ट्रॉफी व मेडल जीत कर बच्चे अति उत्साहित हुए सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया
ड्राइंग प्रतियोगिता में पी पी एन प्राइमरी और बी एल ओ का वर्चस्व रहा और वैष्णवी स्मिता ऋषभ आस्था ने पुरस्कार जीता प्रतियोगिता का उद्घाटन पूनम यादव सुलेख अरुणिमा ड्राइंग,शुभ्रा चटर्जी काव्य पाठ , में दीप जलाकर सरस्वती वंदना के साथ किया प्रधानाचार्य पूनम सिंह ने धन्यवाद दिया कार्यक्रम को सफल बनाने के में स्टाफ एवं अध्यापिकाओं का सहयोग रहा