पुनाड़िया ग्राम में मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ
बच्चों के पोषण से होगा मानसिक और शारीरिक विकास

पुनाड़िया, बाली। बाली सेक्टर के पुनाड़िया गांव में मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में गांव के समाजसेवी और आंगनबाड़ी को गोद लेने वाले भामाशाह दिनेश चौधरी मुख्य अतिथि रहे।
दिनेश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के माध्यम से छोटे बच्चों को पोषणयुक्त आहार मिलेगा, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास में सहायता होगी। यह योजना बच्चों की सेहत को मजबूत करने के साथ ही उनके मन और बुद्धि के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका अन्नू लखारा, राशन डीलर विक्रम पुरी गोस्वामी, सहायिका उषा परमार और गांव की अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। सभी ने छोटे बच्चों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अंत में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरण कुमारी लोंगेशा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और इस योजना को सफल बनाने में सभी के सहयोग की अपेक्षा जताई। इस आयोजन ने ग्रामीणों में खुशी और उत्साह का माहौल पैदा किया, साथ ही बच्चों के पोषण और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए नई उम्मीदें जगाईं।