लोकसभा चुनाव 2024स्थानीय खबर

पुलिस चौकी फालना में सीएलजी सदस्य,शांति समिति, पुलिस मित्र व व्यापार मंडल की मीटिंग हुई आयोजित

हनुमान सिह राव

फालना चौकी परिसर में सीएलजी सदस्य, शांति समिति, पुलिस मित्र, एवम् व्यापार मंडल की एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई जिसमें आगामी होली, द्युलण्डी पर्व, रोज़ा ईद और ग़ैर नृत्य मेले को लेकर चर्चा की गई अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा एवं उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई डीवाईएसपी राजेश यादव एवम् फालना थाना सीआई विक्रम सिंह संदू की अध्यक्षता में आयोजित हुई.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र पांडे ने कहा कि लोक सभा चुनाव की तारीखें तय हो गये हैं और आचार संहिता लग चुकी है और किसी पार्टी या उम्मीदवार द्वारा धन बल से किसी को भी डरा धमकाने का कार्य किया तो उसके ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई होगी आगामी त्योहार वह लोक सभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने की बात कही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह महेचा ने कहा कि राजस्थान रंगों का त्योहार होली यह जिसको बड़े भाई चारे वह शांति पूर्व से मनाना है जिससे शहर में शान्ति बनी रहे और और अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्व दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे.

इस अवसर पर उद्योग मंडल के डायरेक्टर रामकिशोर गोयल व्यापार मण्डल फालना के अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा समाजसेवी अमित मेहता,देवेंद्र सीदावत,विजय राज मेवाडा,घिसाराम चौधरी,सदर साबिर मोहम्मद छीपा,सुमेर सिंह ख़ुसाल सेन,करमवीर मेवाडा,राजेश जोशी,जसवंत सिंह देवडा,लक्ष्मणसिंह,मोंटू सिंह साखला,लक्ष्मण सिंह,बाबूलाल लोहार,सुगनलाल गवारीया जादरी,कूपाराम चौधरी,नजमुद्दीन कुरेशी,सुरेश राजपुरोहित,जितेंद्र कलावत,किशोर पवार चोकी इंचार्ज राधे श्याम वैष्णव,मदन सिंह,दिनेश विशोंनई सहित लोग बैठक में उपस्थित रहे.


यह भी पढ़े   दस्तावेजों पर मां का नाम अनिवार्य करने के महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के महाफैसले का कैट ने किया स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button