बॉर्डर के नाकों व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लगे पुलिस जाब्ते को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त निर्वाचन एवं आदर्श आचार संहिता पालना सुनिश्चित कराने के लिए जिले में नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक महानिरीक्षक पुलिस श्रीमती पी सी थेनमोरी द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र का भ्रमण कर निरीक्षण किया। बॉर्डर के नाकों व संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लगे पुलिस जाब्ते को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भय रहित मतदान सम्पन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था संबंधी सभी जानकारियों से पुलिस पर्यवेक्षक आईजीपी श्रीमती पी सी थेनमोरी को अवगत कराया गया है। पुलिस पर्यवेक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना में क्षेत्र की गतिविधियों का निरीक्षण कर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में कानून व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की जा रही है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में नियुक्त पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस पी सी थेनमोरी ने जिले के संवेदनशील मतदान केंद्रों, स्ट्रोंग रूम, बॉर्डर के नाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्वाचन कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था के दौरान पुलिस प्रबंध की जानकारी ली। इनके साथ उप निरीक्षक शीतल गुर्जर मौजूद रही।
पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस पी सी थेनमोरी ने मेजर नटवर सिंह स्कूल स्थिति स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया व सुरक्षा मानकों की जानकारी ली। इस मौके पर एसपी राजन दुष्यंत व एडीएम प्रशासन अभिषेक गोयल, डीएसपी करण सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस ऑब्जर्वर ने मध्यप्रदेश सीमा पर लगे जलिया चैक पोस्ट पर की जानी वाली चैकिंग व सुरक्षा इंतजाम की जानकारी ली एवं सदर निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के रानीखेड़ा, मांगरोल व अरनोदा के संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण कर वहां की स्थिति जानी व मतदाताओं के बारे में जानकारी ली। असामाजिक तत्वों को पाबंद कराने के बारे में एसएचओ वीरेंद्र सिंह को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने बेगूं व रावतभाटा क्षेत्र में बॉर्डर नाकों व क्रिटिकल एरिया पर पहुंच वहां लगे पुलिस जाब्ते से एरिया के बारे में जानकारी ली। रावतभाटा में एडीएम रावतभाटा, एएसपी सुभाष चन्द्र व डीएसपी प्रभुलाल से मीटिंग कर चुनाव के बारे में चर्चा की।
पुलिस ऑब्जर्वर ने भदेसर, भादसोड़ा व मण्डफिया थाना क्षेत्र में भ्रमण कर क्रिटिकल मतदान केंद्रों की जानकारी के साथ वहां के लोगो से बात की। आमजन से चर्चा में उन्होंने लोगों को बिना किसी प्रलोभन के भय मुक्त मतदान करने व प्रचार के दौरान पैसा व शराब बांटने वालों की जानकारी पुलिस को देने के लिए कहा।
पुलिस ऑब्जर्वर आईजीपी पी. सी. थेनमोरी ने कहा कि भ्रमण निरीक्षण के दौरान विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जिले में अब तक किए गए तमाम प्रबंधो पर आधारित विस्तृत जानकारियां प्राप्त कर ली गई है। विधानसभा निर्वाचन के पूर्व क्रियान्वित कार्यो खासकर आपराधिक प्रवृत्तियों के खिलाफ कार्यवाही के अलावा एसएसटी, एफएसटी के द्वारा सघन जांच पड़ताल करने तथा हर मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का उपयोग करने के लिए पुलिस प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए।
I went over this web site and I believe you have a lot of great info, saved to my bookmarks (:.