पुष्कर-अजमेर ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर व सरोवर परिक्रमा मार्ग की पीपीआर तैयार – दीया कुमारी

जयपुर। पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने विधानसभा में बताया कि पुष्कर-अजमेर में ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर और सरोवर परिक्रमा मार्ग के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण ने प्रारंभिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट (पीपीआर) तैयार कर ली है। इस रिपोर्ट को केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत 31 दिसंबर 2024 को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद राज्य सरकार डीपीआर तैयार करेगी।
मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों के उत्तर में कहा कि यदि केंद्र सरकार प्रोजेक्ट की संपूर्ण राशि स्वीकृत नहीं करती है, तो विभिन्न विभागों और अजमेर नगर निगम के बीच कार्य विभाजन किया जाएगा तथा शेष राशि राज्य सरकार वहन करेगी।
इससे पहले, विधायक अनीता भदेल के मूल प्रश्न के लिखित उत्तर में मंत्री ने बताया कि परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में इस परियोजना के विकास कार्यों की घोषणा की गई थी। प्रारंभिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर और सरोवर परिक्रमा मार्ग के विकास कार्य शामिल किए गए हैं, जिनका विवरण सदन में प्रस्तुत किया गया। उन्होंने बताया कि व्यय राशि का आकलन केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलने के बाद किया जाएगा।