NewsNational News

पूरे विश्व में ज्ञान के प्रतीक हैं अम्बेडकर – डांगी

देसूरी।

KHUSHAL LUNIYA
DESK EDITOR

KHUSHAL LUNIYA IS A LITTLE CHAMP WHO KNOW WEB DESIGN IN CODING LIKE HTML, CSS, JS ALSO KNOW GRAPHIC DESIGN AND APPOINTED BY LUNIYA TIMES MEDIA AS DESK EDITOR.
YOUTUBEFACEBOOKMOBILE

जोबा ग्राम में डॉ.बी.आर. अम्बेड़कर शिक्षा सेवा संगठन के तत्वावधान में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेड़कर 133 वी जयंती महोत्सव समारोहपूर्वक मनाई गई।

मेघवाल समाज भवन प्रांगण में रविवार देर रात तक सरपंच घीसूलाल मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षाविद शशिकुमार डांगी ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में ज्ञान के प्रतीक माने जाते हैं। मनुष्य की उन्नति की दिशा में शिक्षा के महत्व को देखते हुए बाबा साहब ने कहा कि था कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पीएगा दहाड़ेगा।
विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी रघुनाथराम परमार ने कहा कि आने वाला वक्त विकट होता जा रहा हैं। ऐसे में जो पढ़ेगा,वो आगे बढ़ जाएगा। कार्यक्रम में मौजूद अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रमोदपाल सिंह मेघवाल,अम्बेडकर परिसंघ अध्यक्ष टेकाराम रेगर,शा.शि.संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धनाराम मोबारसा,समाजसेवी सुरेश भाटी,उत्तम गौड़,अमित मोबारसा ने अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मेघवाल समाज भवन के रंगरोगन व भवन प्रांगण के समतलीकरण कार्य पूर्ण करने पर सरपंच घीसूलाल मेघवाल की सराहना की गई।


कार्यक्रम में डॉ. बी.आर. अम्बेड़कर शिक्षा सेवा संगठन के अध्यक्ष मोहनलाल माधव,उपाध्यक्ष कैलाश कुमार मेघवाल,कोषाध्यक्ष मदनलाल माधव सहित कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का ढोल बाजे,माला व साफा,प्रतीक चिन्ह से स्वागत एवं सम्मान किया। संचालन शिक्षक बाबूलाल माधव ने किया। आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाएं सदस्य शंकर माधव,रामपाल माधोकी,प्रभु माधव, साहिल माधव ओमप्रकाश माधव,देवाराम माधव,मंजूदेवी पत्नी मीठालाल माधव,गंगाराम के.माधव,गंगाराम एम. माधव,विनोद कुमार माधव,शंकरलाल माधव, नारायणलाल माधव,कूपाराम माधव,कैलाश कुमार माधव,मोहनलाल माधव,उमाराम माधव,जगदीश कुमार माधव, हस्तीमल माधव,मोडाराम माधव,भानाराम माधव ने संभाली। कार्यक्रम में देर रात तक बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।

‘दानदाताओं व प्रतिभाओं को किया सम्मानित’
आयोजन को सफल बनाने में आर्थिक सहयोग करने वाले दानदाताओं व प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केसीदेवी,जेठीबाई,मोहनी देवी,शंकर माधव,प्रभु माधव,धापू देवी,उमाराम,शकुंतला,मोडाराम,लक्ष्मण,दाकू देवी,गंगाराम,विजय कुमार,रतनलाल,भावेश कुमार,देवाराम,सुमित्रा भटनागर,निहारिका,मोहनलाल,ओगडराम,प्रकाश कुमार,भंवरलाल पंवार,कुंपाराम,मंगनाराम ने व स्व.फूसाराम माधव व स्व.हरीश कुमार के परिजनों ने आर्थिक सहयोग किया।


Sorry, there are no polls available at the moment.

Khushal Luniya

Meet Khushal Luniya – Young Tech Enthusiast, Graphic Designer & Desk Editor at Luniya Times Khushal Luniya is a Brilliant young mind who has already Mastered HTML and CSS, and is Currently diving deep into JavaScript and Python. His passion for Computer Programming and Creative Design sets him apart. Alongside being a budding Graphic Designer, Khushal is making his mark

One Comment

  1. Its like you read my mind! You appear to know a lot about this, like you wrote the book in it or something. I think that you can do with some pics to drive the message home a bit, but other than that, this is magnificent blog. An excellent read. I’ll definitely be back.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button