पूर्णाडीह गांव निवासी गोविन्द मंडल द्वारा खरीदीं गई जमीन में मालिकाना हक को लेकर थाना से लगाई गुहार

- टुण्डी
टुण्डी प्रखंड के पूर्णाडीह गांव निवासी गोविन्द मंडल अपने द्वारा खरीदे गए ज़मीन में मालिकाना हक को लेकर दर दर भटकने को मजबूर हैं।ज्ञात हो कि टुण्डी प्रखंड के पूर्णाडीह गांव निवासी गोविन्द मंडल अपने पत्नी सविता देवी के नाम 2.5 डिसमिल जमीन की ख़रीद कुछ बर्ष पूर्व उसी गांव के रहने वाली यशोदा देवी पति स्व लखन पंडित से 1.25 डिसमिल जबकि उसी के गोतिया भुकर पंडित पिता स्व बिहारी पंडित से 1.25डिसमिल कुल मिलाकर 2.50 की रजिस्ट्री कराई गई। जिसका ऑनलाइन रसीद संख्या 46722025-2026 अंकित है। पूर्णाडीह गांव निवासी गोविन्द मंडल ने थक हारकर आज़ शुक्रवार को टुण्डी थाना में लिखित आवेदन देकर विक्रेता के पड़ोसी नागेश्वर पंडित पर जबरन जमीन अतिक्रमण करने का आरोप लगाते हुए अतिक्रमण मुक्त करने का गुहार लगाया है।

आगे गोविन्द मंडल ने मीडिया को बताया कि जब भी मेरे द्वारा अंचल कार्यालय टुण्डी में दाखिल खारिज का आवेदन दिया जाता है नागेश्वर पंडित द्वारा आपत्ति दर्ज करवा कर उसे रद्द करा दिया जाता है। उन्होंने अपने आवेदन में वर्णित विषयों पर जल्द अमल करने की बात कही है ताकि ज़मीन पर मालिकाना हक मिल सके ।












