टुंडी न्यूजShort News
पूर्वी टुंडी के डोरवाडीह पी डी एस संचालक की मनमानी के खिलाफ उपायुक्त धनबाद से कार्डधारियों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग किया
टुण्डी
पूर्वी टुण्डी प्रखंड के डोरवाडीह गांव स्थित पी डी एस दुकान जिसका अनुज्ञप्ति संख्या 1/TND /2001 संचालक जगदीश रजक द्वारा इन दिनों अपने कार्डधारियों को राशन की आपूर्ति करने में मनमानी करने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार डोरवाडीह पी डी एस संचालक अपने आपको सत्ताधारी पार्टी के किसी बड़े नेता का धोंस कार्डधारियों को दिखाया जाता है आज़ क़रीब सप्ताह भर से बोर्ड में अंकित समय सारिणी के अनुसार दुकान नहीं खुलने से सभी कार्डधारी परेशान हैं अच्छी-खासी दूरी तय कर उपभोक्ता आते हैं पर दुकान से राशन नहीं मिल रहा है और बैरंग वापस लौटने पर मजबूर हो जाते हैं। मजेदार बात तो यह है कि दुकान खोलकर अधिकतर समय गायब रहते हैं।
सभी कार्डधारियों ने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग उपायुक्त धनबाद से किया है। बहुत जल्द पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल उपरोक्त पी डी एस संचालक की मनमानी के खिलाफ समाहरणालय धनबाद में आयोजित होने वाला जनता दरबार में शिकायत दर्ज कराने की बात सभी कार्डधारियों ने कही।