पूर्वी टुंडी थाना द्वारा कांग्रेस पार्टी को शांति समिति की बैठक में तरजीह नहीं दिए जाने से कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश

- टुण्डी
पूर्वी टुंडी थाना द्वारा पिछले कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी को विभिन्न त्योहारों के आयोजनों को लेकर होने वाले शांति समिति की बैठक से वंचित किए जाने को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

बताते चलें कि इस माह की सितंबर में दुर्गापूजा को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पूर्वी टुंडी थाना में कांग्रेस पार्टी को छोड़कर सभी पार्टियों के नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों समेत समाज से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया गया था। पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक ने झारखंड जागरण संवाददाता को दूरभाष के द्वारा बताया कि हर बार पूर्वी टुंडी थाना के द्वारा लगातार कांग्रेस को इस तरह की बैठकों से वंचित किया जा रहा है जो कि सरासर ग़लत है कांग्रेस अब इस तरह की भूल कतई बर्दाश्त नहीं करने वाली इस विषय को लेकर कांग्रेस शिष्टमंडल वरीय आरक्षी अधीक्षक से मिलकर अपना पक्ष रखने का काम करेगी साथ ही प्रभारी मंत्री को भी अवगत कराया जायेगा।













