पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस कमिटी द्वारा 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन कर देश के तमाम वीर बलिदानियों को किया नमन

टुण्डी 16 अगस्त — पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं झण्डे को सलामी दी तथा देश के तमाम वीर बलिदानियों की याद करते हुए नमन किया एवं कहा कि भारत के उन तमाम वीर शहीदों का जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई आज़ हमलोगों को उनकी बलिदान को हम याद करना चाहिए तथा वीर शहीदों की बलिदान कभी बेकार नहीं जाएगी आगे उन्होंने कहा कि भारत जैसे महान् देश को 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
वहीं मंडल अध्यक्ष प्रदीप मुर्मू ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर वीर बलिदानियों को नमन किया और सभी देशवासियों को दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी जब हम सब मिलकर नये भारत का निर्माण करेंगे खासकर भटकें युवाओं को मुख्य धारा में लायेंगे तभी हमें अपनी आजादी मिलेगी। आज़ देश में रोजगार के नाम पर वर्तमान केन्द्र की सरकार केवल छलावा कर रही है जो आने वाले 2029 की चुनाव में गिरेगी और कांग्रेस सत्ता में लौटेगी और युवाओं को उनके हक और अधिकार देने का काम करेगी।
मौके पर पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक, मंडल अध्यक्ष प्रदीप मुर्मू, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विनेश मुर्मू, महिला मोर्चा अध्यक्षा सुशांति हांसदा, ज्योति हांसदा, प्रमिला कुमारी,सुजीत कुमार हांसदा, गीता कुमारी, अल्बीना पवारियां, उर्मिला हांसदा, श्रवण मरांडी, बुधन मरांडी, सुरेन्द्र दे, डेनियलदान मरांडी, आशीष मरांडी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।













