पूर्व मंत्री मेघवाल की मां का निधन, नारलाई में अंतिम संस्कार संपन्न

देसूरी (पाली)। पूर्व राज्य मंत्री अचलाराम मेघवाल की माताजी श्रीमती वालीबाई का सोमवार दोपहर को नारलाई में हजारों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनका रविवार को जोधपुर में निधन हो गया था।
वे 100 वर्ष से अधिक आयु की थीं और पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं। रविवार को जोधपुर के कुड़ी भगतासनी स्थित उनके छोटे पुत्र कैलाशचंद्र के निवास पर उनका निधन हो गया था।
रविवार देर रात उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन हेतु पैतृक गांव नारलाई लाया गया, जहां सोमवार सुबह 12 बजे मेघवालों की फलाणी से अंतिम यात्रा निकाली गई।
परिजनों,रिश्तेदारों और गणमान्यजनों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।
वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं, जिनमें पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल, हरिराम, कैलाशचंद्र सहित परिजन शामिल हैं। उनके दो पुत्र स्व. थानाराम और स्व. किकाराम का पूर्व में ही निधन हो चुका है।










