Local NewsNational News

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राणावत ने दाखिल किया नामांकन

बाली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत के नामांकन एवं जन सभा कार्यक्रम में हजारो भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने बाली पहुंचकर उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। बाली के किला मैदान में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ। जिसमें उपस्थित हजारों की तादात लोगों ने राणावत को भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया।

WhatsApp Image 2023 11 02 at 8.15.54 PM 1

इस दौरान पूर्व सीएम श्रीमती वसुंधरा राजे, बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह, सांसद पीपी चौधरी, देसूरी प्रधान प्रतिनिधि अमरसिंह राजपुरोहित, उप प्रधान मानवेन्द्र सिंह पदमपुरा समेत कई नेताओ ने विशाल जन सभा को सम्बोधित किया और कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा। इसी के साथ राजस्थान में इस बार कमल खिलाने के आह्वान किया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी,भाजपा जिला अध्यक्ष मंशाराम परमार समेत भाजपा के जिला एवं मंडल कार्यकारिणी के पदाधिकारियों मंचासिन थे।

गुरुवार दोपहर को पूर्व सीएम राजे के सम्बोधन के बाद बाली विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राणावत ने श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओ के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किया।

इस दौरान नारलाई से बाली में आयोजित नामांकन कार्यक्रम में सरपंच शेखर मीणा, प्रभुदास वैष्णव, रविन्द्र पूरी गोस्वामी, संजय मालवीय, सुमेर सिंह डोडिया, भारतसिंह राव, प्रकाशवन गोस्वामी, प्रकाश माली, नैना महाराज, गणेश देवासी, अमृत मालवीय,ओमपाल सिंह राणावत समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. Thank you for the good writeup. It in truth was a enjoyment account it. Glance advanced to more delivered agreeable from you! However, how can we communicate?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button