प्यार के लिए दो बहनों ने तोड़ी मजहबी दीवारें, मंदिर में रचाई शादी

लखीमपुर खीरी।
विश्वजीत मिश्रा
पढ़ुआ थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में रविवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब मुस्लिम समुदाय की दो सगी बहनें अपने प्रेमियों के घर पहुंच गईं और शादी करने पर अड़ गईं। काफी देर तक चली पंचायत के बाद सोमवार को दोनों का विवाह मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से कराया गया। शादी देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े।
रुखसाना और जासमीन ने की हिंदू रीति-रिवाज से शादी, गांव में मचा हड़कंप
ग्रामीणों के अनुसार, रुखसाना और उसकी बहन जासमीन का प्रेम संबंध गांव के ही एक ही परिवार के दो युवकों, रामप्रवेश और सर्वेश, से था। रविवार देर रात दोनों युवतियां अपने प्रेमियों के घर पहुंचीं। अचानक हुए इस घटनाक्रम से पूरे गांव में हलचल मच गई।

गांव में रातभर चली पंचायत, सुबह मंदिर में हुई शादी
मामला शांत कराने के लिए पंचायत बुलाई गई। शुरुआत में सहमति न बनने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान युवतियों की उम्र पर भी संदेह हुआ। शैक्षिक प्रमाणपत्र और आधार कार्ड की जांच के बाद दोनों के बालिग होने की पुष्टि हुई। इसके बाद पंचायत ने शादी कराने का निर्णय लिया। सोमवार सुबह दोनों का विवाह मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न हुआ। शादी के बाद दोनों ने अपने नाम भी बदल लिए।
प्रेम के आगे बेबस मजहब, पंचायत ने कराया इंटरफेथ विवाह
गांव में यह मामला पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। शादी देखने के लिए भीड़ उमड़ी और माहौल गहमागहमी से भरा रहा। दोनों परिवारों की सहमति के बाद विवाह संपन्न होने पर गांव में शांति का माहौल बना।










