राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय पाली के तत्वावधान में जिला स्तरीय सेमिनार एवं वार्ता आज कोलीवाडा रोड पर स्थित शारदा विद्यापीठ उच्च माध्यमिक विद्यालय सुमेरपुर में आयोजित की गई.
विद्यालय की संचालिका लीलावती मीणा ने बताया कि इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट गोविंद प्रसाद मीणा एवं जिला आयुक्त गाइड श्रीमती डिंपल दवे उपस्थित रहे, जिन्हें स्काउट परंपरा के अनुसार विद्यालय बालकों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर बंधवा द्वारा स्वागत किया।
यह भी पढ़े “शिक्षक अगर बाबू गिरी का काम करेंगे तो बच्चों को पढ़ाएगा कौन” शिक्षा मंत्री के बयान का स्वागत
स्थानीय संघ सचिव रघुवीर सिंह मीणा एवं ट्रेनिंग काउंसलर झूमर लाल गर्ग ने स्कार्फ पहनाकर तथा प्रधानाचार्य ने साफा माला एवं स्मृति चिन्ह द्वारा बहुमान किया।
इस अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोकथाम लगाने, जल एवं ऊर्जा संरक्षण, पृथ्वी, बेटी, पेड़, जल, पर्यावरण बचाओ तथा स्वच्छता के विषय पर विशाल वार्ता एवं सेमिनार आयोजित की गई। मीणा ने बालसर को संबोधित करते हुए इन सभी की सुरक्षा एवं संरक्षण का आव्हान करते हुए जन जागरूकता का बीड़ा उठाने का संदेश दिया।
सी.ओ. गाइड श्रीमती डिंपल दवे ने स्वस्थ भारत अभियान के महत्व बताते हुए शुरुआत स्वय से करने का आव्हान किया। तत्पश्चात रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो विभिन्न नारे लगाते हुए खेड़ा देवी चौक, झांसी रानी सर्कल सहित नगर के मुख्य मार्ग से गुजरी इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ का भी सहयोग रहा।
There is noticeably a bundle to know about this. I assume you made certain nice points in features also.