प्रखर राजस्थान के तहत पीएमश्री बालिका विद्यालय में रीड ए थान आयोजित

- सादड़ी
शिक्षा विभाग के प्रखर राजस्थान अभियान के तहत स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों ने रीड ए थान में भाग लेकर पुस्तक पढ़ने का अभ्यास किया।
उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने प्रखर राजस्थान अभियान पर प्रकाश डालते हुए इसमें करणीय गतिविधियों की जानकारी दी । तत्पश्चात सातवें कालांश में कक्षाध्यापक प्रकाश कुमार शिशोदिया, वीरमराम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, रमेश कुमार वछेटा व सुशीला सोनी के निर्देशन में रीड ए थान आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने पुस्तकालय की सैर कर बालोपयोगी पुस्तकें पढ़ने का अभ्यास किया ।
इस अवसर पर मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल मनीषा ओझा कविता कंवर सरस्वती पालीवाल मनीषा सोलंकी व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।उल्लेखनीय है कि बच्चों में पढ़ने के प्रति रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से आज से सभी सरकारी विद्यालयों में सातवें कालांश में प्रखर राजस्थान अभियान चलाया जा रहा है इसका समापन 2 अक्टूबर को निपुण मेले के साथ होगा।
We’re a gaggle of volunteers and starting a new scheme in our community. Your web site provided us with helpful info to paintings on. You’ve done an impressive task and our entire neighborhood can be thankful to you.