प्रज्ञा रही कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम

- सादड़ी 14दिसंबर।
राजस्थान युवा बोर्ड व नेहरु युवा केन्द्र पाली के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में स्थानीय आदर्श विद्यालय की शिक्षिका प्रज्ञा सुपुत्री विजय सिंह माली ने कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित किया। इनकी इस उपलब्धि पर जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध जनों, शिक्षकों व अभिभावकों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्री रतन चंद लोढ़ा बाल निकेतन विद्यालय पाली में आयोजित कविता लेखन प्रतियोगिता में देसूरी ब्लाक की ओर से भाग लेकर जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनकी इस उपलब्धि के लिए इन्हें कला रत्न प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।अब यह राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।
प्रज्ञा की इस उपलब्धि पर नगरपालिका अध्यक्ष खुमी देवी, उपाध्यक्ष हीराराम जाट समेत समस्त जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध जनों, माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के पदाधिकारियों,आदर्श विद्यालय के स्टाफ, प्रबंधन समिति सदस्यों व अभिभावकों ने बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि प्रज्ञा वर्तमान में श्री खेतलाजी मंडल द्वारा संचालित आदर्श विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। बचपन से ही साहित्य में रुचि रखने वाली प्रज्ञा ने विद्यालयीन शिक्षा स्थानीय पीएमश्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी से प्राप्त की है
Enhance your industrial operations with BWER weighbridges, designed for exceptional accuracy and durability to support Iraq’s growing infrastructure and logistics sectors.