- ललित दवे / मुम्बई
कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महाराष्ट्र प्रदेश के महामंत्री एवं अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी भाजपा के संकल्प पत्र में मुद्रा योजना को 20 लाख रुपये तक बढ़ाने, 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने तथा प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना का लाभ गाँव एवं क़स्बों में काम कर रहे रेहड़ी- पटरी वालों को पहुँचाने के संकल्प को देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा बदलाव करने वाला बताया और कहा कि इससे जहां छोटे दुकानदारों का व्यापार बढ़ेगा वहीं देश में स्व: व्यापार में भी वृद्धि होगी तथा रोज़गार के बड़े अवसर पैदा होंगे।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र देश की सभ्यता, संस्कृति एवं आर्थिक समृद्धि को आने वाले पाँच वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में होने वाली प्रगति का दस्तावेज है जिससे भारत और अधिक समृद्ध होगा। खंडेलवाल ने कहा कि संकल्प पत्र में सभी वर्गों के बेहतर विकास का रोड मैप जारी किया है और प्रधानमंत्री मोदी की यह घोषणा की 4 जून को चुनाव जीत कर 5 जून से ही पहले 100 दिनों की प्राथमिकताओं पर काम शुरू हो जाएगा, दर्शाती है कि वो लक्ष्य के प्रति बेहद गंभीर है और जो कहते हैं वो करते हैं।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458