स्थानीय खबरNews
प्रधानमंत्री लाभार्थी योजना को लेकर भाजपा मंडल रानी की बैठक आयोजित
भरत जीनगर, संवाददाता रानी स्टेशन
रानी – प्रधानमंत्री लाभार्थी योजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी रानी शहर मंडल की बैठक शितला माता सत्संग भवन प्रताप बाजार मे मंडल अध्यक्ष जयन्तिलाल वैष्णव, नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान, जिला मंत्री एवं मारवाड़ विधानसभा चुनाव संयोजक जयवर्धन रांकावत के सानिध्य में आयोजित की गई।
बैठक में सभी बुथ अध्यक्षों एवं शक्ति कैंद्र प्रभारी व संयोजक को निर्देश दिए कि लाभार्थी परिवार के घर जाकर सम्पर्क कर पत्रक देकर स्जिटिकर लगाकर नमो ऐप डाउन लोड करवाना एव प्रधानमंत्री से जुडने के लिए मिसकाल करवाना। इसको लेकर बुथ अध्यक्षों को जिम्मेदारी सोपकर किट वितरित किए गए।
इस अवसर पर मंडल महामंत्री भरत जीनगर, युवा मोर्चा अध्यक्ष चेतन सुथार, एससी मोर्चा अध्यक्ष सवाराम मेघवाल, पार्षद जोधाराम कुमावत, पार्षद महेश भील, शक्ति कैंद्र प्रभारी राघव प्रसाद पाण्डेय, जयन्तिलाल जैन, रमेश माली, वकिल रमेश राठौड़ , डायालाल चौधरी, पूनाराम राठौड़, पवन मेवाडा, सुनिल बुनकर, वकिल ललित दवे, लेखराज जोशी, प्रदिप मालवीय आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।