प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जागरूकता कैंप का आयोजन

टुण्डी प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत सभागार मैदान में आज मंगलवार को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि सहायक विद्युत अभियंता स्वरूप बक्शी ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हर घर में अब आसानी से भरपूर मात्रा में कम खर्च में निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने का सपना केन्द्र सरकार ने जो देखा था वह जमीनी स्तर पर सच साबित हो रहा है लोग इस सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जहां एक तरफ मुफ्त बिजली का आनंद ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर अच्छी कमाई भी करने में कामयाब हो रहें हैं।
इस योजना से लोगों को 78%की सब्सिडी का लाभ मिल रहा है जिससे इस लाभकारी योजना से लोग काफी संख्या में जुड़ रहे हैं आगे उन्होंने कहा कि इस योजना से जुड़कर लोग खेती किसानी के साथ साथ अच्छी खासी कमाई कर अपने घर परिवारों को एक नई दिशा दे सकते हैं और खुशहाली और हरियाली दोनों का लाभ ले सकते हैं।
टाटा की और से एक्सक्यूटिव सेल्समैन अनिल कुमार ठाकुर ने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां दिया। मौके पर विद्युत कनीय अभियंता सन्नी बाड़ा, काशी पंडित, झामुमो नेता कामेश्वर प्रसाद सिंह, शिक्षाविद नवीन चन्द्र सिंह, विनीत कुमार सिंह, शंकर जायसवाल, शिवम् जायसवाल समेत बड़ी संख्या में विद्युत कर्मी उपस्थित थे।