News

प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने झंडोत्तोलन कर झंडे को दी सलामी, किया पैरेड और झांकियों का निरीक्षण

समाहरणालय परिसर में डीएम अमित कुमार पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने किया झंडोत्तोलन


  • ANA/Arvind Verma

खगड़िया। ज़िला मुख्यालय स्थित जे एन के टी मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार सरकार के सूचना एवं जन सम्पर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दी। पैरेड का निरीक्षण खुली व सुसज्जित जीप पर सवार पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के साथ किया। मंत्री महेश्वर हजारी ने मद्य निषेध और दहेज़ प्रथा पर आधारित स्लोगन लिखा गुब्बारा उड़ाया, उन्हें साथ दिया डीएम अमित कुमार पांडेय और एसपी राकेश कुमार ।

मंत्री ने आम जनों के नाम संदेश भी दिया जिसमें अधिकतर ज़िले में चल रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट शामिल था। मंत्री ने मीडिया कर्मी सहित उपस्थित सभी गणमान्य लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। विभागों की तरफ़ से कई आकर्षक झांकियां निकाली गई।

मंत्री महेश्वर हजारी ने ज़िले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया। समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय, ज़िला विकास अभिकरण परिसर में उप विकास आयुक्त अभिषेक पलासिया, पुलिस लाईन परिसर में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग, ज़िला परिवहन कार्यालय परिसर में जिला परिवहन पदाधिकारी, ज़िला परिषद परिसर में अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, नगर परिषद परिसर में सभापति अर्चना कुमारी, डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक पर पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, नगर थाना परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, चित्रगुप्त थाना परिसर में थानाध्यक्ष सिंटू कुमार, रेलवे सुरक्षा बल परिसर में इंस्पेक्टर अरविन्द राम राम ने झंडोत्तोलन किया। ज़िले के सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बैंकों, राजद , जदयू, भाजपा, कांग्रेस के ज़िला कार्यालयों तथा डाकघरों में भी झंडोत्तोलन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button