News

प्राइवेट अस्पताल में हो रहा मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ डॉक्टर भी करते हैं हिंदू मुस्लिम में पहरेज

प्रयागराज मामला प्रयागराज के जीवन ज्योति अस्पताल का है जहां बीते कुछ महीने पहले अनिलेश पटेल नाम का एक युवक जो कि खिन्नी धरा ग्राम सभा का रहने वाला है अनिलेश पटेल ने बताया कि 3 महीने पहले वो गिर गए थे जिसमें उनके हाथ में काफी चोट आई थी जब अनिलेश पटेल इलाज के लिए जीवन ज्योति अस्पताल गए तो वहां पर डॉक्टर ने एक्सरे करने के बाद बताया कि उनका हाथ टूट चुका है और उनके हाथ का ऑपरेशन करना पड़ेगा अनिलेश पटेल डॉक्टर की बात मान लिया और इलाज के लिए मान गए वहां पर उनका इलाज शुरू हो गया कुछ दिन भर्ती भी रहे उसके बाद उन्होंने ये भी बताया कि जब वो वहां पर भर्ती थे तब उनकी दवा करने वाले डॉक्टर एक मुस्लिम थे जिनका नाम मो0 अली अख्तर था और वो उनके साथ हिंदू मुस्लिम जैसा बर्ताव करते थे डॉक्टर का कहना था कि हम भाजपा के सताए हुए हैं अगर हमारी पार्टी बनेगी तो हम हिंदुओं को भारत से बाहर भगा कर ही मानेंगे अनिलेश पटेल की मजबूरी थी मरता क्या न करता क्योंकि वो वहां पर भर्ती थे उनकी बातो को चुपचाप सुनना पड़ता था जब वो अस्पताल से निकलने लगे तब अनिलेश ने डॉक्टर से पूछा कि मेरा हाथ कब तक ठीक होगा तो डॉक्टर ने कहा कि कुछ दिन बाद उनका हाथ ठीक हो जायेगा मगर 3 महीने बीत जाने के बाद भी उनका हाथ टेढ़ा का टेढ़ा ही है अनिलेश पहले से ही पैर से विलंगाग थे वो चलने में असमर्थ थे डॉक्टरों ने हाथ से भी अपाहिज कर दिया अब सवाल ये उठता है कि लोग डॉक्टर पर विश्वास करें तो कैसे और अब अनिलेश पटेल ने न्याय की मांग की है शासन प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button