News

प्राकट्य त्रिदेव महादेव का विशेष जन्मोत्सव एवं विशाल भोजन प्रसादी 15 अक्टूबर को कंवलियास में

Goutam Surana
Reporter
Call MeEmail Me

कंवलियास (पाली)। ग्राम कंवलियास स्थित प्राकट्य त्रिदेव महादेव मंदिर में आगामी 15 अक्टूबर को त्रिदेव महादेव का विशेष जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस पावन अवसर पर ग्रामवासियों और त्रिदेव भक्तों के सहयोग से विशाल भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया है। आयोजन को लेकर पूरे गांव में उल्लास और धार्मिक माहौल बना हुआ है।

कार्यक्रम का विस्तृत विवरण

तिथि कार्यक्रम समय विशेष जानकारी


  • 14 अक्टूबर (सोमवार) रात्रि जागरण रात 8:00 बजे से राजस्थान के प्रसिद्ध भजन कलाकारों द्वारा भजन संध्या और धार्मिक प्रस्तुतियाँ होंगी।

  • 15 अक्टूबर (मंगलवार) त्रिदेव महादेव जन्मोत्सव एवं आरती प्रातः 9:00 बजे भक्तगणों द्वारा पूजा-अर्चना एवं महाआरती संपन्न होगी।

  • 15 अक्टूबर (मंगलवार) विशाल भोजन प्रसादी एवं प्रसाद वितरण प्रातः 11:00 बजे से समस्त ग्रामवासियों और श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।

आयोजन की तैयारियाँ

आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारी जोरों पर है। मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है। महिलाओं और युवाओं की टीमें मिलकर प्रसादी वितरण और स्वागत व्यवस्था संभालेंगी। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार आयोजन को पिछले वर्षों से भी अधिक व्यापक रूप से मनाया जाएगा।

आयोजन का विशेष महत्व

इस आयोजन का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व भी है। विदित हो कि पिछले वर्ष इसी दिन पाबूजी महाराज की भावछाया के अनुसार खुदाई करने पर शिव प्रतिमा प्रकट हुई थी। उसी चमत्कारी घटना की स्मृति में हर वर्ष “प्राकट्य त्रिदेव महादेव जन्मोत्सव” मनाया जाता है। यही कारण है कि इस वर्ष का आयोजन भी विशेष श्रद्धा और आस्था के साथ किया जा रहा है।

भक्तों से अपील

आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों ने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर दर्शन, पूजन और भोजन प्रसादी ग्रहण करने का आग्रह किया है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button