प्राचीन मंदिर के आम रास्ते अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी को पत्र लिखा
रिपोट डीके देवासी
प्राचीन समय से काफी पुराना रास्ता खातेदारी जमीन खसरा 1423 जमीन पर देवस्थान मामाजी महाराज व चामुंडा माताजी मंदिर जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण हटावने और रास्ता खुलवाने के लिए संभागीय आयुक्त वंदना सिंह सिंघवी को पत्र लिखा है.
ग्रामीणों ने बताया की उपखण्ड बाली गांव लुन्दाड़ा में श्री उज्जैनी वीर मामाजी महाराज और चामुंडा माताजी का प्राचीन मंदिर है वहां पर हमारे पूर्वज पूजा पाठ करते आए हैं.
काफी पुराना रास्ता पीढ़ीओ से चले जाते है मंदिर जाने का रास्ता बरसों से खेतों के बीच में होकर निकलता था पिछले 5 साल से आजू-बाजू खेत वालों ने रास्ता बंद कर दिया है वहां पर आने-जाने के लिए बहुत तकलीफ पड़ती है रोज इधर-उधर से निकलते हैं आजू-बाजू वाले लोग गाली गलौज करते हैं पटवारी को कितनी बार अवगत कराया गया लेकिन कोई समाधान नही हुआ.
ग्रामीणों ने संभाग आयुक्त आईएएस वंदना सिंह सिंघवी को पत्र लिख कार्यवाही करने की मांग की है. ग्रामवाशीयो से मेरी विनती है इस धर्म कार्य का रास्ता खुलवाए मैं गणेश/प्रभुराम परिहार देवासी निवासी गांव लुंदाड़ा हमारे सनातन धर्म का अपमान हो रहा है प्लीज कृपा करके आप सब हमारी मदद करें जय श्री उज्जैनी वीर मामा जी महाराज की.