प्रेमसुख सुथार जांगिड़ समाज गोड़वाड़ क्षैत्र जवाली के अध्यक्ष निर्वाचित

पाली। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति गोड़वाड़ क्षैत्र जवाली का निर्वाचन चुनाव अधिकारी अधिवक्ता नरेश शर्मा बाली के द्वारा सम्पन्न करवाया गया i जिसमे अध्यक्ष पद पर शिक्षाविद् प्रेमसुख सुथार खौड़, सचिव पद पर सोहनलाल नागल गांथी, एवं कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार बरड़वा चेलावास को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
नवनिर्वाचित तीनों पदाधिकारियों का वर्तमान पदाधिकारियों एवं समाज बंधुओं द्वारा माल्यार्पण कर बहुमान किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रेमसुख सुथार ने सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए समाज में व्याप्त कुरितियां और अंधविश्वासों के विरूद्ध कार्ययोजना बनाकर समाज को कुरितियां मुक्त आदर्श समाज बनाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन सोहनलाल दायमा रड़ावास ने किया l
नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम सुख सुथार ने बताया कि बताया कि इससे पूर्व वर्तमान समाज अध्यक्ष अमरचंद बुढल के नैतृत्व में विश्वकर्मा जयंती महोत्सव 2025 हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l इस अवसर पर देवाधिदेव भगवान विश्वकर्मा जी की महाआरती करके समाज एवं राष्ट्र के लिए खुशहाली की मंगल कामना की गई। रात्रि भजन संध्या हुई जिसमें आगामी वर्ष के लिए भामाशाहों द्वारा वार्षिक बोलिया बोली गई। समाज के भामाशाहों एवं होनहार प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कोषाध्यक्ष नारायण लाल जोपिग ने पिछले वर्ष का आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसे वार्षिक आम सभा में स्वीकृत किया गया। तत्पश्चात वर्तमान अध्यक्ष मंत्री और कोषाध्यक्ष ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मंत्री और कोषाध्यक्ष को समिति का चार्ज भेंटकर शुभकामनाएं अर्पित की।