फाइनेन्स के वाहन सीज करने के नाम पर गुण्डागर्दी करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़|
फाइनेन्स के वाहन सीज करने के नाम पर गुण्डागर्दी करने वाले के खिलाफ कुछ दिनों से शिकायतें मिल रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा इस प्रकार की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये निर्देश प्राप्त हुये।
डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद मीणा के मार्गदर्शन में निम्बाहेड़ा सदर थानाधिकारी संजय शर्मा के द्वारा टीम गठित कर थाना सर्कल में लगातार गस्त की जाकर सतत निगरानी की जा रही थी।
गुरुवार को गस्त के दौरान थाना सदर निम्बाहेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि साकरिया चौराया पर फाईनेन्स के वाहन सीज करने के नाम पर कुछ लोग गुण्डागर्दी एवं लड़ाई झगड़ा कर आने-जाने वाले राहगीरों को परेशान कर आम शांति व्यवस्था भंग कर रहे है। जिस पर पुलिस गस्ती दल ने तत्परता दिखाते हुये साकरिया चौराहे पहुंच फाईनेन्स के वाहन सीज करने के नाम पर गुण्डागर्दी एवं लड़ाई झगड़ा करने वालें सुशील पुत्र भैरुलाल डांगी निवासी मुरलिया, काना उर्फ एन्टी पुत्र राजमल तेली निवासी रानीखेड़ा, पवन पुत्र भगवती लाल प्रजापत निवासी डोरिया, राहुल पुत्र राजु गाडिया लौहार निवासी मांगरोल को शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया जाकर उनके द्वारा पूर्व में की गई वारदातों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। काना उर्फ एन्टी निवासी रानीखेड़ा के खिलाफ पूर्व में 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर पुलिस द्वारा न्यायालय में चालान पेश जैर ट्रायल न्यायालय है। आपराधिक गतिविधियो पर अंकुश लगाने के लिये सदर निम्बाहेडा पुलिस द्वारा गिरप्तार किये गये कुछ आरोपियों की एच.एस खोली जा रही है ।
One Comment