फालना डिपो से बंद पड़ी बसे पुन हुई सुचारु रूप से प्रारंभ
- फालना
क्षैत्रिय विधायक पुष्पेंद्र सिह के प्रयासो से फालना आगार मे कई समय से बंद बसे सुचारु होकर संचालित किये जाने पर प्रबंधक निदेशक मुख्यालय जयपुर के निर्देशो से फालना मुख्य प्रबंधक के.पी.सिह ने बताया की आज दिनांक 1 अगस्त 2024 को फालना देसुरी विरात्रामाता एव फालना से मंदसोर बसे शुरु कि गई हे जिसे फालना मुख्य प्रबंधक के.पी. सिह ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया ओर बताया कि निगम मुख्यालय जयपुर से बसे ओर कर्मचारीयो कि पुर्ती होते ही फालना आगार मे बंद हुई सारी बसे पुनः संचालित कि जाऐगी जिससे आमजन को यात्रा की सुविधा मिलेगी
इस अवसर पर व्यापार संघ के अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा समाज सेवी अमित मेहता,जगदीश सोनी,शिव प्रकाश तिवारी,फ़ारूक़ मोहम्मद करणी सेना प्रभारी प्रहलाद सिह खीची ,फालना आगार से प्र.वित जगदीशचंद्र विश्नोई, जसवंत सिह देवडा प्रदेश मन्त्री सेवानिवृत्त बीएमएस फालना आगार बीएमएस अध्यक्ष भवानी सिह खीची एव कर्मचारी लियाकत खान ,छोटु सिह,बाल किशन, वीर बहादुर सिह आदि लोग उपस्थित रहे.