NewsLocal News

फालना में नववर्ष पर कई कार्यक्रमों का होगा आयोजन: 8 अप्रैल को होगी भक्ति संध्या, 9 अप्रैल को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, तैयारियों में जुटे कार्यकर्ता

रिपोर्ट – हनुमान सिह राव

फालना भारतीय नववर्ष समारोह समिति खुडाला फालना के तत्वाधान में नववर्ष पर कार्यक्रम आयोजन को लेकर आदर्श विद्या मंदिर खुडाला में समिति के संरक्षक ठाकुर अभिमन्यु सिंह फालना गांव के सानिध्य में और अध्यक्ष उगम सिंह पवार की अध्यक्षता में देर रात बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान नववर्ष के बैनर, पताका व पंपलेट का विमोचन किया गया.

WhatsApp Image 2024 04 08 at 20.52.39

इस दौरान बैठक में पूरे शहर को भगवा रंग में रंगने भगवा ध्वज लगाने, धार्मिक स्थलों पर रोशनी लगाने, मुख्य सड़क मार्ग पर रंगोली बनाने ,वहीं जगह-जगह टोली बनाने सहित विभिन्न कार्यों को लेकर चर्चा की गई।
पवार ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित हो इसको लेकर हम सभी विचार विमर्श करते हुए कमेटियों का गठन किया है। वे सारी कमेटियां अपने अपने कार्य को अच्छे से करें ताकि आमजन में एक अच्छा संदेश जाए हर व्यक्ति तक शुभकामनाएं पहुंचे ऐसी योजना से कार्य करना होगा।
फालना नगर की सभी शिक्षण संस्थानों द्वारा एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें प्रत्येक बालक अपने-अपने घर पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर रंगोली बनाकर दीपक जलाएं एवं उसकी सेल्फी खींचकर विद्यालय स्टाफ को भेजें। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को विद्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

भक्ति संध्या का होगा आयोजन

बता दें कि 8 अप्रैल शाम 7:30 बजे भारत माता पूजन के बाद एक शाम भारत माता के नाम विशाल भक्ति संध्या का आयोजन आदर्श विद्या मंदिर खुडाला में किया जाएगा। जिसमें किशोर पालीवाल व श्री राजपुरोहित द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
9 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे से खुडाला फालना के मुख सड़क मार्ग पर भव्य भगवा रैली का आयोजन होगा। जिसमें महिला, पुरुष, गैर नृत्य, झांकियां सामुहिक रूप से भारी संख्या में भाग लेंगे।

WhatsApp Image 2024 04 08 at 20.52.39 1

नववर्ष की शुभकामनाएं देने हेतु खुडाला मुख्य चौराहा ,फालना मुख्य चौराहे, इंदिरा कॉलोनी , बैंक ऑफ बड़ौदा मुख्य चौराहे पर आमजन को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी जाएगी। खुडाला फालना के मुख्य सड़क मार्ग पर देर रात भगवाकरण का कार्य भी किया गया। जिसमें संपूर्ण विद्युत पोल पर भगवा ध्वज लगाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर ठाकुर अभिमन्यु सिंह फालना गांव ने समिति के कार्यों की सराहना की एवं जोश व जब्बे के साथ नव वर्ष को मनाने की प्रेरणा दी.

ये रहे मौजूद

इस दौरान बैठक में अध्यक्ष उगम सिंह पवार उपाध्यक्ष डॉ. अनंत नारायण सिंह , आईदान सिंह राजपुरोहित, मंत्री भंवर परिहार सिंह, सुरेश कुमार मालवीय, दिवेस, हीरालाल कुमावत, अमित मेहता, जगदीश चौधरी, कुणाल पवार, अनिल सिंह , कुलदीप सिंह बग्गा, सूजाराम चौधरी, देवेंद्र सिद्धावत कर्मवीर मेवाड़ा, आर्य मिहिर, मोहित मेहता, साकेत देव, लविश कुमावत, कुलदीप गुलेचछा, गिरीश अग्रवाल, मूलाराम गहलोत, गणपत नायक, खुशवंत भाटी, नारायण सिंह राजपुरोहित, विजय सिंह सिसोदिया , प्रकाश चंद्र वैष्णव छोगाराम भटनागर, जितेंद्र कलावंत, प्रवीण वैष्णव, अमिता गोलेच्छा, संगीता राजपुरोहित नेहा तिवारी, लक्षिता मेवाड़ा, गुंजन कवर सहित समिति से जुड़े अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. I’ve been browsing on-line more than 3 hours lately, but I by no means discovered any attention-grabbing article like yours. It¦s lovely price enough for me. In my opinion, if all webmasters and bloggers made good content as you probably did, the web might be a lot more useful than ever before.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button