News
फालना: Haryana Nuh Violence नूह में हुए सांप्रदायिक हिंसा पर बजरंग दल ने किया विरोध प्रदर्शन
गोडवाड़ की आवाज
दिनांक 02 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के तत्वाधान फालना में हरियाणा मेवात Haryana Nuh Violence में चल रही सांप्रदायिक घटनाओं पर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने दो मिनट मोन धारण कर हिंसा में मारे जाने वाले पुलिस के जवान व यात्रा में शामिल हिंदू भाईयो को श्रद्धांजलि अर्पित की।
- विहिप जिला प्रचार प्रमुख हरीश परमार ने बताया कि नूह में असमाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक यात्राओं पर साजिश के तहत इस्लामिक जेहादियों द्वारा किये गए उपद्रव हिंसा पत्थरबाजी आगजनी जिससे कई श्रद्धालुओ के घायल होने एवं मृत्यु होने की दुःखद समाचार है। इस घटना में दर्जनों गाड़ियों को जलाया गया है। पहाड़ियों से गोलियां चलाई गयी है। पेट्रोल बम फेके गए जिसमे दो पुलिस होमगार्ड सहित बजरंगी भाई की मृत्यु हुई है। देश में हिंदुओं के हर त्यौहारो पर पत्थरबाजी होती है।
आखिर कब तक बर्दाश्त करेगा हिंदू समाज
ऐसी इस्लामिक जेहादी मानसिकता के आतंकियों को विश्वहिन्दू परिषद बजरंगदल बर्दाश्त नही करेगा आज विहिप बजरंगदल द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर फालना मेन चौराहे पर इस घटना का विरोध प्रदर्शन किया तथा इस घटना में जो पुलिस भाई व बजरंगी भाई हिन्दुओ की रक्षा करते हुए शहीद हुए है। उनके लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि दी गयी।
इस अवसर पर विहिप के पदाधिकारी संतोष शर्मा, प्रवीण घांची, नंदुभाई मेवाड़ा, सवाराम गवारिया, रवि कुमावत, रूपाराम चौधरी, रघुनाथ मालवीया, देवेंद्र सिद्दावत, जोधाराम चौधरी, फुलेश प्रजापत, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।