फ्यूजन 2025: आईपीएस शाहपुरा का ग्यारहवां वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक भव्यता और देशभक्ति के रंग में रंगा

- शाहपुरा
शिक्षा और संस्कार के क्षेत्र में अग्रणी इंडियन पब्लिक स्कूल, शाहपुरा ने रविवार को अपना ग्यारहवां वार्षिक उत्सव ‘फ्यूजन 2025’ भव्यता के साथ मनाया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और वैज्ञानिक प्रस्तुतियों का सजीव मंच बन गया। बच्चों ने भारतीय संस्कृति की जड़ों को छूती प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुरा विधायक डॉ. लालाराम बैरवा रहे, जबकि नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, एडिशनल एसपी राजेश आर्य, चित्तौड़गढ़ के डीजे अरुण जैन, एसीबीईओ भंवर बलाई, हमीरगढ़ एसडीएम नेहा छिपा, समाजसेवी सत्यनारायण बिड़ला, भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज सुगंधी, राजेंद्र बोहरा, बजरंग सिंह राणावत, अविनाश जीनगर, कन्हैयालाल पुरोहित सहित अन्य अतिथि विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती और भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यालय के निदेशक रामपाल बिड़ला, प्रदीप पारीक और प्रधानाचार्या खुशनूर बानो ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
ऐतिहासिक एवं पौराणिक प्रसंगों का जीवंत मंचन
विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ‘महाभारत का नाट्य मंचन’ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें ‘ज्योत क्रीड़ा’, ‘द्रौपदी चीरहरण’ और भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेशों का प्रभावशाली मंचन किया गया। श्रीकृष्ण की भूमिका में छात्र की प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
इसके साथ ही ‘दशावतार थीम’ के अंतर्गत भगवान विष्णु के दस अवतारों सहित कल्कि अवतार का मंचन किया गया। इस प्रस्तुति ने यह संदेश दिया कि जब-जब पाप बढ़ता है, तब-तब भगवान धर्म की रक्षा हेतु अवतार लेते हैं।
देशभक्ति और विज्ञान का सुंदर संगम
‘ऐतिहासिक गाथाओं की झलक’ कार्यक्रम में पद्मावती, हाड़ा रानी, शिवाजी, संभाजी, मंगल पांडे और शाहपुरा के केसरी सिंह बारहठ, जोरावर सिंह व प्रताप सिंह बारहठ के बलिदान की झांकियां प्रस्तुत की गईं। इन वीरों के साहस और त्याग को देखकर दर्शक गर्व से भर उठे। बच्चों ने ‘विज्ञान और तकनीकी’ पर आधारित रोबोटिक डांस के माध्यम से आधुनिक युग की तकनीकों के उपयोग और उनसे जुड़े खतरे को प्रभावशाली ढंग से मंचित किया। पर्यावरण संरक्षण पर आधारित जंगल थीम नाटिका भी दर्शकों को गहरा संदेश दे गई।
कला, खेल और उपलब्धियों की झलक
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने क्रिकेट, शतरंज, बैडमिंटन, पैरा ओलंपिक, शूटिंग, चंद्रयान-3 और विज्ञान जगत में भारत की उपलब्धियों पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। एक भावनात्मक प्रस्तुति में फ्रेंडशिप डांस के माध्यम से मित्रता के महत्व को दर्शाया गया।
प्रधानाचार्या खुशनूर बानो ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षिक, खेल और अन्य गतिविधियों में हुई उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने आगामी सत्र की योजनाओं की जानकारी भी दी। विद्यालय के होनहार छात्र रुद्र पुरोहित को नीट 2024 में प्रथम प्रयास में सफलता मिलने पर विधायक के हाथों विशेष सम्मान से नवाजा गया।
कार्यक्रम का संचालन निक्की कुमारी, संयोगिता दुबे और चंचल शर्मा ने किया। समापन में सुभाष पारीक ने सभी अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, अभिभावकों, पत्रकारों, विद्यार्थियों और स्टाफ का आभार प्रकट किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। फ्यूजन 2025 सिर्फ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, विज्ञान, पर्यावरण और देशभक्ति का अद्भुत संगम बनकर उभरा। शाहपुरा में इस आयोजन की सराहना हर वर्ग द्वारा की गई।
great points altogether, you just gained a brand new reader. What would you suggest in regards to your post that you made some days ago? Any positive?
What¦s Taking place i am new to this, I stumbled upon this I’ve discovered It positively helpful and it has aided me out loads. I am hoping to give a contribution & help different users like its aided me. Great job.
Hello! This is kind of off topic but I need some advice from an established blog. Is it very hard to set up your own blog? I’m not very techincal but I can figure things out pretty quick. I’m thinking about creating my own but I’m not sure where to start. Do you have any ideas or suggestions? Thank you