बच्चों का भविष्य संवारने के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार को दोबारा मौका देना चाहिए – मथुरा प्रसाद महतो
- टुंडी
पूर्वी टुंडी प्रखंड के रघुनाथपुर आम बगान में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड कमिटी के गठन के दौरान टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो भाजपा के खिलाफ गरजते हुए कुछ कहा
उन्होंने कहा कि झारखंड के मतदाता सचेत हो जाएं क्योंकि झारखंड में फिर से जुमलेबा के रास्ते भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए कई तरह के आडंबरों का सहारा ले रही है एक ओर पांच पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों को लगा दिया गया है इसलिए मतदाताओं से अपील है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कई बहुरूपियों का आगमन क्षेत्रों में होगा उनके झांसें में हरगिज नहीं आना है झारखंड में इस बार विकास बनाम विनाश के बीच प्रतिद्वंदिता होगा आगे विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि अगर आने वाले पीढ़ियों को संवारना चाहते हैं तो फिर से झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार को दोबारा मौका देना होगा तभी बच्चों का भविष्य उज्जवल होगा इंडिया गठबंधन सरकार जो कहती हैं करतीं हैं झारखंड में इसबार विकास की गंगा बहायी गई है इसी से सोच सकते हैं आगे झारखंड का भविष्य कैसा होगा।
अंत में सभी अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त लोगों को टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने माला पहनाकर स्वागत किया।अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष मो रफीक अंसारी, मो आजाद अंसारी सचिव,मो सरफुद्दीन अंसारी शेख़ शहनवाज हुसैन को उपाध्यक्ष,मो मुमताज अंसारी,कलीम अंसारी को संगठन सचिव अब्दुल जब्बार , कलीमुद्दीन अंसारी के मनोनयन से पार्टी काफ़ी मजबूत होगा साथ ही पूर्वी टुंडी में झामुमो एक अच्छी मुकाम हासिल करेगा । आज़ के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष गिरिलाल किस्कू एवं संचालन अजीत मिश्रा के द्वारा किया गया। मौके पर अजीमुद्दीन अंसारी, श्रवण टुडू, बसंत महतो, रामचन्द्र मुर्मू , दिनेश रजक,वशीर अंसारी,मदन महतो,अकरम हुसैन, शमशेर अंसारी, तपन मंडल, इस्लाम अनवर, समेत सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।