बड़बाद से बारकेतनी भाया गोलमारा पथ निर्माण कार्य समेत आधा दर्जन विकास कार्यों की धुआंधार शिलान्यास से ग्रामीणों में खुशी की लहर

- टुण्डी
पूर्वी टुंडी प्रखंड के बड़बाद मुख्य मार्ग से बारकेतनी भाया गोलमारा पथ निर्माण कार्य समेत आधा दर्जन विकास कार्यों का टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं जिला परिषद अध्यक्षा शारदा सिंह की संयुक्त उपस्थिति में शिलान्यास किया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आज़ शनिवार को पूर्वी टुंडी के विभिन्न क्षेत्रों में क़रीब आधा दर्जन विकास कार्यों का धुआंधार शिलान्यास किया जिससे क्षेत्रों के ग्रामीणों में काफी उत्साह देखीं जा रही है। एक ओर चिरप्रतीक्षित बड़बाद से बारकेतनी भाया गोलमारा पथ वहीं जिला कल्याण विभाग धनबाद के अधीन बनने वाली ग्राम दलदली में जाहेरथान का सौन्दर्योकरण वहीं चुरूरियां गांव में जाहेरथान का सौंदर्योकरण एवं धुमकडि़या भवन का निर्माण कार्य आधारशिला रखी गई।

गोरतलब है कि इन दिनों टुण्डी विधानसभा क्षेत्रों में लगातार जनहित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिससे पूरे क्षेत्रों में खुशी का माहौल है। मौके पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती शारदा सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुभाष राय, विधायक प्रतिनिधि बसंत कुमार महतो, विकास महतो, अर्जुन महतो, मनोज महतो,झामुमो नेता गिरिलाल किस्कू,तपन मंडल , दिनेश कुमार रजक, रफीक अंसारी, रामचन्द्र मुर्मू ,वशीर अंसारी, अजीत मिश्रा, हकीमुद्दीन अंसारी समेत बड़ी संख्या में झामुमो नेता उपस्थित थे।













