Short Newsस्थानीय खबर
बड़ी दूदनी गांव में शनि महाराज मंदिर पर भजन संध्या
रिपोट डीके देवासी
उपखण्ड बाली क्षेत्र ग्राम दूदनी श्री शनि महाराज मंदिर के शनि भक्त मंडल 28 अक्टुंबर को शनिवार भजन संध्या का आयोजिन रखा गया है भजन गायक कलाकार पार्टी तगतमल सिसोदिया विमला राव एण्ड पीयूष बारोंट के साथ भजन प्रस्तुति भजन संध्या शाम 9 बजे शुरूआत ढोलक समेत अन्य वाद्य यंत्रों पर कार्यक्रम में विमला राव एण्ड पार्टी पीयूष बारोंट कलाकार भजन-कीर्तन माहौल में आमंत्रित किया गया बेडा चौकी पुलिस हेड कॉस्टेबल तेजसिंह दूदनी शनि महाराज मंदिर बिजली की रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया अंत में शनि महाराज मंदिर पर समस्त बड़ी दूदनी ग्रामवासी आदि लोगों को निमंत्रण दिया गया था।