News

बढ़ते यातायात दबाव से निजात के लिए जापान की तरह भारत में भी साइकिल को प्रेरित करना आवश्यक है-अवधेश शर्मा

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

भीलवाड़ा।  सड़कों पर बढ़ते वाहनों की संख्या से सड़कों पर यातायात का दबाव बहुत ज्यादा बढ़ गया है। वायु एवं ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ गया है। इससे निजात पाने के लिए जापान की तर्ज पर भारत में भी साइकिल चलाने को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। यह विचार आज पर्यावरण साइकिल रैली के दौरान पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक कन्या विद्यालय, बापू नगर के प्रिंसिपल अवधेश कुमार शर्मा ने व्यक्त किए।

WhatsApp Image 2025 01 13 at 7.27.44 PM

भीलवाड़ा साइकिल क्लब एवं अपना संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज लगातार चौथे दिन भी साईकिल रैली आयोजित की गई। आज तीन अलग-अलग स्कूलों से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए साइकिल गतिविधि प्रभारी अरुण संतोष मुछाल ने बताया कि पहली रैली को महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, लेबर कॉलोनी से प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेथलिया लिया ने हरी झंडी देखकर रवाना किया। दूसरी रैली को पीएमश्री राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बापू नगर से प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा एवं क्षेत्रीय पार्षद लवकुमार जोशी ने हरी झंडी देकर रवाना किया। तीसरी रैली को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रताप नगर से प्रधानाचार्य से शमीर उल रहमान ने हरी झंडी देकर रवाना किया।

ये रैलियां सम्मिलित होकर विशाल साईकिल रैली के रूप में पुर रोड, गंगापुर चौराहा, रेलवे क्रॉसिंग होते हुए चित्रकूट धाम पर संपन्न हुई। रैली में तीनों विद्यालयों के अनेक बालक एवं बालिकाएं शामिल थी। सभी जने हाथों में पर्यावरण संरक्षण के स्लोगन लिखी तख्तियां लिए थे। सभी जने पूरे रास्ते “ग्रीन भीलवाड़ा – क्लीन भीलवाड़ा” और “साइकिल चलाओ – पर्यावरण बचाओ” आदि के नारे लगाते चल रहे थे। रैली में प्रताप नगर स्कूल के छात्रों का बैंड घोष वादन सम्मिलित था। बापू नगर स्कूल की छात्राओं ने रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों का कंकू से तिलक लगाकर पूरी भारतीय संस्कृति से परंपरागत स्वागत किया।

आज की साइकिल रैली में अरुण संतोष मुछाल, सुरेश बंब, राकेश सक्सेना, राजकुमार अजमेरा, सुरेंद्र छिपा, मंजू छिपा, मुकेश सामरिया, मुकेश कुमावत, सत्यनारायण राठी, भेरूलाल सुवालका, अशोक कुमार जेथलिया, जितेंद्र वैष्णव, सुरेश चंद्र शर्मा, श्रीमती ऊषा चतुर्वेदी, राजेंद्र शर्मा, विवेक निमावत, रामचंद्र मूंदड़ा, प्रेमशंकर जोशी, स्कूली छात्र छात्राओं, स्कूली स्टाफ सहित अनेक क्षेत्रीय आम नागरिक भी शामिल थे।

WhatsApp Image 2024 05 30 at 10.35.36 1Advertising for Advertise Space

उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा चित्रकूट धाम में चल रहे पांच दिवसीय हरीत संगम 2025 के तहत भीलवाड़ा साइकिल क्लब द्वारा निरंतर पर्यावरण साइकिल रैली निकाली जा रही है। कल 14 जनवरी को भी भीमगंज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं गुलमंडी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के बालक बालिकाओं के साथ प्रातः 10:00 बजे पर्यावरण साइकिल रैली निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए चित्रकूट धाम मेला प्रांगण पर संपन्न होगी।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button