शाहपुरा न्यूज

बनेड़ा के मोइन खान का राजस्थान नेटबॉल टीम में चयन

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

30 वी सब जूनियर नेटबाल प्रतियोगिता 28 /12/2024 से 31 /12/2024 तक चेन्नई (तमिलनाडु) में आयोजित होगी जिसमें मॉडल स्कूल के बनेड़ा के छात्र मोइन खान चयन हुआ । 28 नवम्बर को बीकानेर के करणी स्टेडियम में आयोजित चयन ट्रायल में मोईन खान का चयन हुआ मोईन 11 /12/2024 से 23/122024 तक आयोजित राजस्थान टीम के चयन कैम्प में भाग लेकर राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

बनेड़ा नेटबाल के अध्यक्ष भैरू सिंह राणावत ने बताया कि बनेड़ा के होनहार खिलाड़ी राजस्थान टीम का नेतृत्व करेंगे.
शाहपुरा बिलियर्ड्सएंड स्नूकर जिला अध्यक्ष गोपाल चरण सिंह सिसोदिया, भीलवाड़ा बॉलीबाल अध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी ने बताया पूर्व में भी बनेड़ा से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर राजस्थान का मान बढ़ा चुके हैं.
मोइन खान के चयन होने पर सुमन्त सिंह , महेंद्र सिंह, नारायण आचार्य , महेंद्र सिंह , निशांत सिंह चौहान आरिफ खान ,अमन, दीपू, शंकर जाट , परमेश्वर दमामी, आदि खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button