बनेड़ा ब्लॉक में 5 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित होंगे फार्मर रजिस्ट्री शिविर

- लुनिया टाईम्स न्यूज़, बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
बनेड़ा उपखण्ड अधिकारी श्री कांत व्यास ने जानकारी दी कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी जिलों में फार्मर रजिस्ट्री शिविर 5 फरवरी 2025 से आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, उपखण्ड बनेड़ा की ग्राम पंचायत कंकोलिया में पहला शिविर 5 फरवरी 2025 को सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ग्राम पंचायत भवन पर आयोजित किया जाएगा।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा निम्नलिखित कार्य किए जाएंगे:
1. राजस्व विभाग: फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन, जिसमें सभी काश्तकारों का आधार कार्ड के माध्यम से फार्मर आईडी बनाई जाएगी। काश्तकारों को जमाबंदी की नकल और आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
2. पंचायती राज विभाग: शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना, लंबित पट्टों का निस्तारण, और परिसंपत्तियों का संधारण।
3. समाज कल्याण विभाग: पालनहार योजना और पेंशन संबंधी कार्य।
4. चिकित्सा विभाग: निःशुल्क दवा वितरण, स्वास्थ्य जांच, परिवार नियोजन, आयुष्मान आरोग्य कार्ड और आभा कार्ड जारी करना।
5. पशुपालन विभाग: मंगला पशु बीमा योजना और केसीसी आवेदन प्रक्रिया।
6. कृषि विभाग: फार्म पौण्ड, तारबंदी, पाइपलाइन, और वर्मी कम्पोस्ट इकाई स्थापना जैसे कार्य।
ये शिविर 3 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च तक बनेड़ा उपखण्ड की 26 ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जाएंगे।