
- बनेड़ा
बनेड़ा में उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस बड़े धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का विद्यालय स्टाफ ने माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया वही छात्र -छात्राओं के द्वारा सामुहिक नृत्य की प्रस्तुति दी छात्रों ने पीटी परेड के साथ ही कई तरह की अलग अलग रंगा रंग मन मोहक प्रस्तुति दी कार्यक्रम के दौरान गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर उपखंड स्तर पर विभिन्न विभागों के 49 कर्मचारियों अधिकारियों पत्रकार को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
उपखंड अधिकारी श्री कांत व्यास ने बताया कि उत्कृष्ट कार्य करने पर निजी सहायक अजय कुमार, अतुल शर्मा, महावीर प्रसाद वैष्णव, देवकरण टांक पटवारी रायला भगवती लाल जाट, रिसालत खान हारून छीपा, दिलावर खान, पंकज गुर्जर, नारायणी जाट, श्रीराम कुमावत, अन्नु सुवालका,सरला भाटिया, किशन पुरी गोस्वामी,दल्ली चंद बैरवा.हेमन्त कुमार वैष्णव, नसीर मोहम्मद सिलावट बबीता चौधरी भगवती देवी दमामी, प्रकाशचन्द्र जांगिड, प्रधानाचार्य रा.उच्च माध्यमिक विधालय बेरा अनिल कुमार धोबी,सतीश कुमार व्यास, मनीष कुमार पारीक, जरीना बेगम, जगदीश चन्द्र सुथार, अजय कुमार, इन्द्रजीत सिंह, राहुल सबल, डॉ० बनवारी लाल यादव,विमला कुमारी वैष्णव, गायत्री पाण्डेय शुभम (लक्की शर्मा) सुमन साहू, सदब खान, दीपिका प्रजापत, दिलखुश व्यास सुमन बैरवा, अंकिता व्यास,मोनिका प्रजापत, दिनेश गुर्जर, दीपू भोई, पूजा जाट, राज डिडवानिया,तन्मय वैष्णव, हारून खान कायमखानी, मोईन खान,सदब खान, अमन लोट, शोएब खान कोसम्मानित किया गया।वहीं पंचायत समिति बनेड़ा में भी गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।
ब्लॉक विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, प्रधान प्रतिनिधि विजेन्द्र सिंह राठौड़, ने ध्वजारोहण किया।वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में जगदीश खटीक पूर्व सरपंच बबराणा, उपस्थित रहे इस मौके पंचायत समिति बनेड़ा से जुड़े सभी विभागों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 जनों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो पकड़ाकर सम्मानित किया।वहीं उपस्थित सभीकर्मचारियों को मिठाई वितरित कि गयी।