शाहपुरा न्यूजShort News
बनेड़ा मे स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत दुसरे दिन स्कूली बच्चों ने निकाली रैली
- बनेड़ा- परमेश्वर दमामी
पंचायत समिति बनेडा में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत स्वच्छता पखवाडा “स्वच्छता ही सेवा 2024 ” के दूसरे दिन विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया, महिला पर्यवेक्षक, चिकित्सा कार्मिक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि के नेतृत्य में ब्लॉक स्तर पर स्कूली छात्र – छात्रों द्वारा स्वच्छता रेली निकाली गयी। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने एवं महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गयी।
साथ ही पंचायत समिति बनेडा की 26 ग्राम पंचायतों में यह गतिविधियां आयोजित की गई स्वच्छता रेली का आयोजन कर छात्र – छात्राओं को स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया एवं कल दिनांक 19.09.2024 को जनप्रतिनिधियो द्वारा स्वच्छता संवाद एवं स्वच्छता शपथ – शोचालयों के उपयोग, एसयुपी प्रतिबंध, स्त्रोत पृथक्करण, महिलाओं के मासिक धर्म के प्रति जागरूकता और 3R नियमों पर पंचायत समिति / ग्राम पंचायत स्तर पर(reduce, recycle, and reuseगतिविधिया आयोजित की जायेगी।