बसंत पंचमी पर भरेगा मुंडारा चामुंडा माता मेलाः राजस्थान सहित कई राज्यों से आएंगे श्रद्धालु, प्रशासन तैयारियों में जुटा

बाली। मुंडारा में स्थित प्रसिद्ध चामुंडा माता मंदिर में 2 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर वार्षिक मेले का आयोजन किया जाएगा। श्री चामुंडा माताजी मंदिर ट्रस्ट और मंदिर प्रबंधन समिति की देखरेख में होने वाले इस मेले में राजस्थान सहित अन्य राज्यों से हजारों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और उपखंड अधिकारी बाली दिनेश कुमार विश्नोई ने बताया कि यह मेला हर साल बसंत पंचमी के दिन आयोजित किया जाता है।
तहसीलदार बाली जितेंद्रसिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर में पेयजल की व्यवस्था की गई है, वाहनों की पार्किंग के लिए उच्च प्राथमिक स्कूल नंबर 3 का परिसर और मंदिर के पास की कृषि भूमि चिह्नित की गई है।
मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस थाना सादड़ी और पुलिस चौकी लाटाडा की टीमें तैनात रहेंगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडारा में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। व्यापारियों को मंदिर परिसर में अस्थायी दुकानें निःशुल्क आवंटित की जाएंगी।
राज्यमंत्री पुजारी ओटाराम देवासी ने मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए कहा कि संवत 1885 में मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद बसंत पंचमी के दिन इसकी प्रतिष्ठा की गई थी। तभी से हर वर्ष इस दिन मेले का आयोजन किया जाता है। मेला व्यवस्था को सफल बनाने में मंदिर के मुख्य ट्रस्टी गजेंद्रसिंह करणोत, मुंडारा सरपंच प्रवीण वैष्णव और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय योगदान दे रहे हैं।