बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में पाली बंद रहा, सूरजपोल से कलेक्टर तक जन आक्रोश रैली

अल्पसंख्यक हिंदुओं को मिटाने की कोशिश : संत शास्त्री
पाली
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्व हिंदू समाज शुक्रवार को एकजुट नजर आया। उनके आह्वान पर पाली शहर बंद सफल रहा। प्रतिष्ठान मालिकों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद रख विरोध का समर्थन किया। सभी स्कूल बंद रहे और फैक्ट्रियों में कामकाज ठप रहा। सड़कों व बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। विभिन्न हिंदू संगठनों के प्रतिनिधि हजारों की संख्या में सूरजपोल पर एकत्रित हुए और लगभग डेढ़ घंटे चली सभा में वक्ताओं ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को चिह्नित कर उन पर की जा रही बर्बरता के विरोध में आक्रोश जताया व नारेबाजी की। कार्यक्रम की पूरी कमान इस बार संतों के हाथों में रही। उन्होंने हिंदू धर्म व हिंदुओं को बचाने के लिए जातिगत भेदभाव मिटाकर एकजुट होने का आह्वान किया।
यहां से सभी अनुशासनबद्ध तरीके से रैली के रूप में कलेक्ट्री पहुंचे और राष्ट्रपति व अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपकर बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की। सूरजपोल व कलेक्ट्री पर हनुमान चालीसा पाठ किया और देशभक्ति गीत गाए। पाली बंद को सफल बनाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सनातन सेना, शिव सेना शिंदे गुट, आर्य वीर दल, गौ पुत्र सेना, दुर्गा वाहिनी, क्रीड़ा भारती, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, सभी व्यापारिक संगठन, निजी विद्यालय संगठन सहित सर्व हिंदू समाज व संगठनों का सहयोग रहा।
रामधाम खेड़ापा के उत्तराधिकारी गोविंदराम शास्त्री ने कहा कि हिंदू अकेला नहीं है और न ही लाचार है। बेगुनाह हिंदुओं पर इस प्रकार से अत्याचार होना निंदनीय है। हमें अपनी एकता को मजबूत करना होगा ताकि हम अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें। बांग्लादेश में हिंदुओं को चिह्नित कर मारा जा रहा है। यह कह सकते हैं कि वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं को मिटाने की कोशिश की जा रही है। हिंदू महिलाओं पर अत्याचार, क्रूरता, दुष्कर्म कर कत्ल किया जा रहा है। घटनाएं गिनाकर बोले- बांग्लादेश में सिर्फ हिंदू टारगेट पर। दो हिंदू पार्षद हराधन राय व काजल राय की गोली मारकर हत्या { हिंदू शिक्षक मुगुला कांती चट्टोपाध्याय की बागेरहाट में सार्वजनिक रूप से हत्या { हिंदू एसआई संतोष साहा को सरेआम मारकर जला दिया { बांग्लादेश के हिंदू गायक राहुल आनंद के घर में घुसकर घर को आग लगाई { नरसिंगगढ़ी व कांडिपारा जिले में काली माता मंदिर पर हमला { महाराजा वीरचंद्र लाइब्रेरी में आग लगा कर 200 वर्ष पुराने हिंदू ग्रंथों व साहित्य को नष्ट किया श्री बड़ा रामधारा खेड़ापा के महंत संत सूरजनदास महाराज ने रोहिंग्या को बहुत बड़ी समस्या बताते हुए कहा कि पाली में भी बड़ी संख्या में रोहिंग्या व बांग्लादेशी पहचान छुपाकर रह रहे हैं।
इनको चिह्नित कर देश से बाहर करना चाहिए, अन्यथा वे भी देश के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। कई लोग लालच में आकर रोहिंग्याओं को नौकरियां दे रहे हैं। उनका यह लालच भारी पड़ने वाला है और भविष्य में सभी को संकट डाल देगा। भारत में बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को भारत की पवित्र भूमि से खदेड़ा जाए। बांग्लादेश की सरकार वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। भारत सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए।